समाचार – सुदर्शन न्यूज़ सदैव हिम्मत के साथ सच्चे और अच्छे समाचारो को दिखाता हैं जो सामान्यत: अन्य मीडिया संस्थान नहीं दिखाते हैं। १५ वर्ष पूर्व सुदर्शन के प्रखर राष्ट्रवाद की बुलंद आवाज़ का मज़ाक़ बनाने वाले और विरोध करने वाले मीडिया संस्थानों को भी अब सुदर्शन के रास्ते पर चलना पड़ रहा हैं, यही हमारी सबसे बड़ी जीत औऱ सबसे बड़ा यश हैं। अब सुदर्शन हिंदी के साथ हीं प्रत्येक राज्य के और प्रत्येक भाषा में समाचार देगा। यह समाचार - टेक्स्ट, ऑडियो/ रेडियो और वीडियो में रहेंगे।

इसमें ख़बर देने वाला व्यक्ति सत्यापित और प्रशिक्षित होगा।

साथ ही प्रत्येक समाचार लगाते समय उसे बताना होगा ।

  1. क्या यह समाचार उसने स्वयं देखा है ?
  2. प्रत्यक्ष स्थान पर स्वयं गया था या नहीं ?
  3. जो फ़ोटो या वीडियो यहाँ प्रकाशित हो रहा है वह उसने स्वयं बनाया है या किसी परिचित ने दिया है या अंजान ने?
  4. समाचार में अगर दो पक्ष है तो क्या दोनों की प्रतिक्रिया ली गई है?
  5. सरकारी अधिकारियों की प्रतिक्रिया ली है या नहीं?

100 % पारदर्शिता के साथ, कोई भ्रम नहीं कोई छल नहीं।

सरकारी योजनाएँ (Govt. Schem): सरकारों की कई योजनाएं हैं । परंतु सभी योजनाएं किसी एक मंत्री, अधिकारी या विभाग को पता नहीं होती। इस कारण योजनाएं काग़ज़ों में रह जाती हैं । हमने इसके लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ तरीक़ा निकाला हैं। जिसमें किसी को भी किसी भी योजना के लिए कही पर भी भटकने की ज़रूरत नहीं ना किसी दलाल को घूस देने की ज़रूरत है । हमने जीवन के विभिन्न अवस्थाओं के लिए सभी विभागों की योजनाओं को १ स्थान पर लिंक किया हैं । इसके द्वारा आम नागरिक स्वयं या हमारे समाधान केंद्र पर जा कर ज़रूरत के अनुसार मन चाही योजना का उपयोग कर सकता हैं । साथ ही आम नागरिक को जो उसे चाहिए ऐसी योजना की माँग भी कर सकता हैं। अब तक योजनाएं ऊपरी स्तर से निचले स्तर तक आती थी, लेकिन अब योजनाएं निचले स्तर से ऊपरी स्तर तक जाएंगी।

जन समस्याएं (Public grievances) – चुनावों के बाद आम नागरिक की कोई सुनवाई नहीं होती। क्यूंकि कौन-सी समस्या के लिए किस के पास जाना चाहिए इसका कोई स्पष्ट नियम नहीं है। नेता तो सिर्फ समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन देते है लेकिन धरातल पर उस पर कोई काम नहीं होता। इस लिए हमने बनाया एक अत्याधुनिक तकनीक का ऐसा खाका, जिसमें आप को अपनी समस्या के लिए ज़िम्मेदार नेता, संस्था और सरकारी अधिकारियों से संपर्क करने के लिए हमारा सुदर्शन मोबाइल ऐप आपकी मदद करेगा । आप की समस्या का समाधान कैसे हुआ उसके आधार पर आप रेटिंग भी देंगे। जिससे नेताओ को चुनावों का टिकट और बाबुओं का प्रमोशन अब आप के हाथ में होगा। अब वास्तव में जनता ही राजा होगी और जनप्रतिनिधि होंगे आपके सेवक।

जन-निधि (JanNidhi.org) - यह जनता का जनता के लिए जनता के द्वारा जन सहयोग का महाअभियान है। चंद पैसों के लिए नेता अधिकारियों पर निर्भर न रहते हुए जनता ही ज़रूरतमंद व्यक्ति या संस्था को मदद करेगी। इसके लिए “Crowd Funding” की उच्च तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। आपके स्थानीय जरूरत के लिए विश्व भर के दान दाताओं तक हम पहुँच बनाते हैं। हिन्दुस्थान की जनता तक उनकी समस्याओं का समाधान पहुंचाने का हमारे महापुरुषों का सपना साकार करने का यह आर्थिक प्रयास है।

स्वदेशी (I swadeshi) : हर हाथ को काम और हर काम को हाथ के सूत्र के साथ हम अपने क्षेत्र के ज़रूरत मंद लोगों को हुनर सिखा कर उनसे निर्मित वस्तुओं को वैश्विक बाज़ार उपलब्ध कराएँगे। इससे आप अपने आसपास के हज़ारों लोगों को स्वयं रोज़गार भी दे सकेंगे और देश का पैसा विदेश में जाने से रोक भी सकेंगे। इसमें हमने देश की बड़ी कंपनियों के साथ ही गृह उद्योगों को भी महत्व दिया है, जिसमें ऑनलाइन एवम ऑफलाइन पोर्टल (स्वदेशी केंद्र) दोनों ही उपलब्ध हैं ।

For Support Call ON

इन पाँच सूत्रों के साथ हीं सुदर्शन समाचार एवम समाधान केंद्र कई कार्य कर सकेगा। उसकी जानकारी एवं प्रशिक्षण आप को जुड़ने के बाद दी जाएगी।