राजस्थान - विधायकों के अयोग्यता नोटिस मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर पिटीशन वापस ले ली।

राजस्थान का सियासी घमासान जारी

Ankit Trivedi
  • Jul 27 2020 2:20PM

राजस्थान के सियासी संकट के 18 दिन बाद भी कोई रास्ता निकलता नहीं दिख रहा। सोमवार को स्पीकर सीपी जोशी ने विधायकों के अयोग्यता नोटिस मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर पिटीशन वापस ले ली।

उनके वकील कपिल सिब्बल ने दलील दी कि इस मामले में अभी सुनवाई की जरूरत नहीं। जरूरत पड़ने पर हम दोबारा तैयारी के साथ आएंगे। पायलट खेमे की याचिका पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।

इस बीच राज्यपाल कलराज मिश्र जी ने विधानसभा का सत्र बुलाने की फाइल दूसरी बार लौटा दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल ने कहा है कि कोविड 19 के बीच विधायकों को सदन में बुलाना मुश्किल होगा। राज्यपाल ने सरकार से पूछा है कि क्या आप विश्वास मत प्रस्ताव चाहते हैं?

इस बात का जिक्र आपके पत्र में नहीं है, लेकिन मीडिया में आप ऐसा ही बोल रहे हैं। साथ ही पूछा कि क्या आप सत्र बुलाने के लिए 21 दिन का नोटिस देने पर चिंतन कर सकते हैं?

 

5 Comments

vega

  • Sep 27 2022 3:53:00:233PM

vega

  • Sep 27 2022 3:52:59:830PM

vega

  • Sep 27 2022 3:52:59:607PM

vega

  • Sep 27 2022 3:52:58:990PM

Asharam bapu asaramji tajikhbr

  • Sep 21 2020 7:48:13:790PM

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार