एम्स के सर्वे में 51 प्रतिशत युवाओं ने माना- लॉकडाउन में ऑनलाइन गेमिंग की आदत बढ़ी

कंप्यूटर , म्यूजिक , टीवी सीरियल , स्पोर्ट्स देखने में सबसे ज्यादा समय लगा रहे हैं लोग

Ankit Trivedi
  • Jul 27 2020 9:45PM

दिल्ली - 

बेंगलुरु, हैदराबाद , दिल्ली , पुणे, चेन्नई, हैदराबाद, जैसे बड़े शहरों के अलावा औरंगाबाद, आगरा, सिक्किम और मध्य प्रदेश, राजस्थान व हरियाणा के छोटे शहरों में भी मरीज बढ़ रहे हैं।

यह बात केंद्र सरकार के दो शीर्ष एडिक्शन ट्रीटमेंट सेंटर के आकलन में सामने आई है। पहले 10वीं या इससे बड़ी क्लास के छात्रों में ये लत ज्यादा थीं, अब 8वीं या इससे छोटी क्लास के बच्चे एडिक्ट होने लगे हैं।

 एम्स के सर्वे में 51 प्रतिशत युवाओं ने माना- लॉकडाउन में ऑनलाइन गेमिंग की आदत बढ़ी लगातार टीवी देखने की लत बढ़ी, पहले 10वीं कक्षा से बड़े बच्चों में थी अधिक समस्या

लॉकडाउन में लोगों का डिजिटल एक्सपोजर बढ़ा है। कंप्यूटर-मोबाइल, सोशल मीडिया, ऑनलाइन गेम्स, वेब सीरीज, मूवी, टीवी शो, ई-स्पोर्ट्स आदि में लोग खासा समय लगा रहे हैं।

नतीजा रहा कि छात्रों व युवाओं में मोबाइल-इंटरनेट एडिक्शन बढ़ा है। ऐसे मरीज 4 गुना तक बढ़ गए हैं।

हाल ही में कॉलेज छात्रों पर कराए हमारे एक सर्वे में 51% छात्रों ने माना कि लॉकडाउन के बाद से उनकी गेमिंग हैबिट बढ़ी हैं। छात्र सुबह आठ से दोपहर तक लैपटॉप या मोबाइल पर होते हैं। इतने समय वे पढ़ाई ही कर रहे हैं, जरूरी नहीं।

 

0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार