केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, कुछ दिन होम आइसोलेशन में रहेंगे

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने स्वस्थ होने के बाद डॉक्टरों और शुभचिंतकों का जताया आभार

Namit Tyagi , twitter @NamitTyagi1
  • Aug 18 2020 5:34PM
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की मंगलवार को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और इस संबंध में खुद केंद्रीय मंत्री चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं। आपको बता दे कि कैलाश चौधरी 8 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव हुए थे। सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं : केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी रविवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया, उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा।

जोधपुर एम्स में चल रहा था इलाज
कैलाश चौधरी ने कहा, 'कोरोना संक्रमण से लड़ने में मेरी मदद करने वाले और मेरा उपचार करने वाले एम्स जोधपुर के सभी डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ का भी आभार व्यक्त करता हूं।'इससे पहले 8 अगस्त को केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने खुद जानकारी देते हुए बताया था कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कैलाश चौधरी को जोधपुर एम्स में भर्ती कराया गया था। कोरोना के लक्षण दिखने के बाद गृह मंत्री ने टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
4 Comments

vega

  • Sep 27 2022 3:41:51:887PM

vega

  • Sep 27 2022 3:41:48:060PM

vega

  • Sep 27 2022 3:41:46:827PM

vega

  • Sep 27 2022 3:41:46:713PM

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार