सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

BJP सांसद रमेश बिधूड़ी को नहीं मिला लोकसभा का टिकट, सामने आई प्रतिक्रिया

रमेश बिधूड़ी ने भी कहा, ''कभी-कभी मेहमान के लिए साफ-सुथरी चादर बिछानी पड़ती है. ये तो मेहमान है. हम तो घर के लोग हैं. घर की इज्जत रखनी है. घर के विचार के आगे बढ़ाना है. घर के मान-सम्मान को बढ़ाना है. उसके लिए काम करना है.'

Geeta
  • Mar 4 2024 1:54AM
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी की 195 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश से 51 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.
 
इनमें 47 युवा नेता और 28 महिलाएं हैं. उम्मीदवीरों की पहली सूची तीन पूर्व सीएम के साथ अनुसूचित जाति (एससी) के 27, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के 17 और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 57 उम्मीदवार हैं.
 
वहीं इस बीच खबर सामने आई कि  पांच में से चार सीटों के उम्मीदवार बदल दिए गए हैं जिनमें दक्षिणी दिल्ली सीट भी है. यहां से रमेश की जगह रामवीर बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया गया है. जिसको लेकर रमेश बिधूड़ी की प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने कहा कि हम तो घर के लोग हैं ये तो मेहमान हैं.'

 

रमेश बिधूड़ी ने भी कहा, ''कभी-कभी मेहमान के लिए साफ-सुथरी चादर बिछानी पड़ती है. ये तो मेहमान है. हम तो घर के लोग हैं. घर की इज्जत रखनी है. घर के विचार के आगे बढ़ाना है. घर के मान-सम्मान को बढ़ाना है. उसके लिए काम करना है.''
 
बीजेपी ने 2024 चुनाव में रमेश बिधूड़ी के अलावा मीनाक्षी लेखी, हर्षवर्धन और परवेश वर्मा को टिकट नहीं दिया है. दिल्ली में बीजेपी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली सीट, कमलजीत सहरावत को पश्चिमी दिल्ली और रामवीर सिंह बिधूड़ी को दक्षिणी दिल्ली सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. रमेश बिधूड़ी अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आए थे. 
1 Comments

Thanks for Central Election Commitee of BJP. Modi Ji hai toh Sab Kuch Mumkin hai.Sabhi workers ko Chance Milna chahiye. Jai Bharat.

  • Mar 4 2024 6:18:22:473AM

ताजा समाचार