साहिबाबाद:- थाना लिंक रोड की चौकी महाराजपुर छेत्र साईट फ़ॉर इंडस्ट्रीयल एरिया में पड़ने वाली 3/2, CPEL ( क्रोसियन इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड ) कंपनी में हुई लाखो रुपये की चोरी। कंपनी के मैनेजर सुमित कश्यप के मुताबिक आज सुबह जब वह अपनी कंपनी में पहुंचे तो वह पहले अपने प्लांट में गए ओर उन्होंने वहां पर देखा की फुटवियर बनाने वाली डाई 80 जोड़े ओर जो कि एलुमिनियम की थी जिसकी कीमत लगभग पाँच लाख रुपये की है व कुछ बने हुए फुटवियर (चप्पल) 4 कार्टून 80*4 चोरी हुए हैं। कंपनी के मैनेजर ने तुरंत 112 पर कॉल किया ओर मोके पर पहुँची पीआरवी लैपर्ड up 32 dg 4799 को सारी जानकारी दी ।
112 के सिपाही ने तुरंत सारी जानकारी से छेत्र में पड़ने वाली महाराजपुर चौकी प्रभारी को अवगत कराया जिसके बाद चौकी प्रभारी इस मामले को गंभीरता से न लेते हुए घटनास्थल पर तकरीबन 45 मिनट बाद पहुंचे। ओर पीड़ित व्यक्ति को चौकी पर आने को कहा इससे साफ जाहिर होता है कि चौकी प्रभारी ने चोरी की घटना को बिल्कुल भी गम्भीरता से नही लिया बल्कि ऐसा प्रतीत होता है कि बस अपनी पुलिसिया खानापूर्ति करना चाहते हैं
पीड़ित के अनुसार महाराजपुर चौकी प्रभारी ने मामले को बिल्कुल भी गम्भीरता से नही लिया जिससे पीड़ित दारोगा की कार्यवाही से नाखुश नज़र आ रहा है जिससे पीड़ित ने साफतौर पर कहा कि अगर उन्हें न्याय नही मिलता है तो वह कमिश्नर साहब के पास जायंगे ओर उन्हें अपनी समस्या अवगत कराएंगे।
यही हाल है ग़ाज़ियाबाद पुलिस का जो कि कमिश्नर जे रविंद्र गोड़ के आदेशों को जेब में रखकर कमिश्नर साहब को ठेंगा दिखाने का काम कर रही है अब ये देखना है कि क्या इस चोरी की घटना पर कोई कार्यवाही होगी या फिर कागजी खाना पूर्ति करके ऐसे ही छोड़ दिया जायेगा।
अब ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा