बस्ती पुलिस का ''ऑपरेशन त्रिनेत्र'': कुदरहा बाजार में लगे 3 नए सीसीटीवी कैमरे

कुदरहा,बस्ती: पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह के आदेशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओपी सिंह व क्षेत्राधिकारी रूधौली सुश्री स्वर्णिमा सिंह के कुशल मार्गदर्शन में चलाए जा रहे ''ऑपरेशन त्रिनेत्र'' और ''ऑपरेशन नाकाबंदी योजना'' के तहत लालगंज थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

Vedprakash Chaudhary
  • Apr 30 2025 9:04PM
कुदरहा,बस्ती:
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह के आदेशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओपी सिंह व क्षेत्राधिकारी रूधौली सुश्री स्वर्णिमा सिंह के कुशल मार्गदर्शन में चलाए जा रहे ''ऑपरेशन त्रिनेत्र'' और ''ऑपरेशन नाकाबंदी योजना'' के तहत लालगंज थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
आज, दिनांक 30 अप्रैल 2025 को लालगंज थाना प्रभारी निरीक्षक शशांक शेखर राय और कुदरहा चौकी प्रभारी राम अशोक यादव ने कुदरहा बाजार में 3 नए सीसीटीवी कैमरे लगवाए। यह पहल ग्राम प्रधान कुदरहा इंद्रकुमार और ग्राम पंचायत सचिव गोरखनाथ यादव (विकास खंड कुदरहा) के सहयोग से संभव हो पाई। थाना प्रभारी शशांक शेखर राय ने बताया कि इन सीसीटीवी कैमरों के लगने से कुदरहा बाजार की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी और अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी। उन्होंने ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव के इस सराहनीय सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया। पुलिस ने इस उत्साहवर्धक कार्य में सहयोग करने के लिए ग्राम प्रधान इंद्रकुमार और ग्राम पंचायत सचिव गोरखनाथ यादव को माला पहनाकर धन्यवाद ज्ञापित किया। पुलिस अधीक्षक  अभिनंदन सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ''ऑपरेशन त्रिनेत्र'' के तहत जनपद के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे, जिससे पूरे जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाया जा सके।
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार