ग़ाज़ियाबाद:- ट्रास हिन्डन छेत्र में थाना लिंक रोड के एक दरोगा साहब ऐसे भी हैं जो शिकायतकर्ता द्वारा क्रोसिइन इंजिनियर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में चोरी की शिकायत दर्ज करने के बाद भी कार्यवाही करने से बचते नजर आ रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेने के बजाय बोल रहे हैं कि देख लेंगे जबकि शिकायत करता में कहा कि हमारी कंपनी के पीछे दीवार के पीछे कुछ लोग संधिग्ध दिखाई दे रहे हैं ,घूम रहे हैं जिनको अभी हमने कंपनी पिछली दीवार के पास देखा है। पीड़िता द्वारा दरोगा जी को फोन कर सारी घटना से तुरंत अवगत कराया। तो दरोगा अभिषेक कुमार ने कहा कि देख लेंगे। क्या दरोगा जी किसी ओर बड़ी वारदात होने का इंतजार कर रहे हैं या फिर कोई कार्यवाही करना ही नही चाहते है।
इससे ये साफ जाहिर होता है कि जे रविंद्र गोड़ कमिश्नर साहब के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जबकि कमिश्नर साहब का साफ कहना है कि किसी भी मामले में कोई भी ढिलाई न बरती जाए। बल्कि उसको बहुत ही गंभीरता से लिया जाए वहीं थानां लिंक रोड की चौकी महाराजपुर के दरोगा अभिषेक कुमार मामले को गंभीरता की लेने की बजाय सिर्फ द्वखते है ओर चैक करवा लेंगे बोलते हुए नज़र आ रहे हैं। जिससे पीड़ित बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है जिससे पीड़िता दरोगा अभिषेक की बात सुनकर बहुत ही रोष में है जिसमे कि उसकी कंपनी में हुई लाखो की चोरी की घटना पर अभीतक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। पीड़ित का साफ कहना है कि अगर इस मामले मे कोई उसकी कोई सुनवाई नही होती है तो वह इस घटना के सम्बंध में कमिश्नर साहब बात करंगे।