रायपुर में 'नगर सुराज संगम' का शुभारंभ, डिप्टी CM अरुण साव ने विकास पर दिया प्रेजेंटेशन

राजधानी रायपुर के होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में सोमवार को दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम-सह-कार्यशाला 'नगर सुराज संगम' के उद्घाटन समारोह में डिप्टी सीएम और विभागीय मंत्री अरुण साव के अंदाज ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

Deepika Gupta/Yogesh Mishra
  • May 5 2025 3:38PM

राजधानी रायपुर के होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में सोमवार को दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम-सह-कार्यशाला 'नगर सुराज संगम' के उद्घाटन समारोह में डिप्टी सीएम और विभागीय मंत्री अरुण साव के अंदाज ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। अरुण साव ने कहा-आपको शहर की जनता ने जांचा है, परखा है, फिर मौका दिया है।

इसमें प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि शामिल हुए। राज्य के उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने इस दौरान राज्य के चौदह शहरों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शहर में विकास के टिप्स दिए और संभवतः राज्य में पहली बार किसी डिप्टी CM ने खुद प्लानिंग को लेकर प्रेजेंटेशन भी दिया। 

इस दौरान अपने उद्बोधन में डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि ये प्रेजेन्टेशन आप लोगों की आगे की दिशा तय करने को लेकर है। उन्होंने इस दौरान कहा कि दो दिनों तक शहरों में विकास को लेकर बारीकियों से चर्चा इस दौरान हम करते नजर आएंगे। 

गौरतलब है कि प्रदेशभर के नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ दो दिनों तक मंथन कर रहे हैं। वे इस दौरान प्रत्येक नगरीय निकाय की आगामी पांच वर्षों की कार्ययोजना पर महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष तथा निकाय के अन्य जनप्रतिनिधियों से संवाद कर रहे हैं। 

नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए राजधानी रायपुर के होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में 5 मई और 6 मई को दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम-सह-कार्यशाला 'नगर सुराज संगम' का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। 

CM होंगे समापन समारोह में शामिल

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 6 मई को कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रदेश के सभी नगर निगमों के महापौरों तथा नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों को पाती लिखकर 'नगर सुराज संगम' के लिए आमंत्रित किया है। इस दौरान डिप्टी CM ने दो दिवसीय इस आयोजन का शुभारंभ किया। इस दौरान नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. उपस्थित रहे।


0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार