भारतीय सेना द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल कार्रवाई के बाद देश में सुरक्षा को लेकर गंभीरता बढ़ गई है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपनी आगामी तीन देशों की विदेश यात्रा रद्द कर दी है।
बता दें कि पीएम मोदी 13 मई से 17 मई 2025 के बीच नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड की यात्रा पर जाने वाले थे। इस दौरे में कई अहम द्विपक्षीय समझौतों, वैश्विक मंचों पर भारत की भागीदारी और नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने की योजना थी। लेकिन अब सुरक्षा परिस्थितियों और भारत की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह यात्रा स्थगित कर दी गई है।
ऑपरेशन सिंदूर: देश की सुरक्षा सर्वोपरि
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी लॉन्चपैड्स और ट्रेनिंग कैंपों पर की गई सटीक कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का स्तर बढ़ा है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पाहलगाम में हुए आतंकी हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की मौत के बाद भारत ने यह जवाबी कार्रवाई की है। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने सेना की कार्रवाई पर पूरा भरोसा जताते हुए देश की सीमाओं की निगरानी और राष्ट्रीय सुरक्षा को पहली प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है।
यूरोप यात्रा पर था फोकस
प्रधानमंत्री की यात्रा में क्रोएशिया, नॉर्वे और नीदरलैंड के साथ तकनीकी, रक्षा, ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन और निवेश जैसे कई अहम मुद्दों पर समझौते प्रस्तावित थे। खासकर नॉर्डिक देशों के साथ जलवायु और ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की दिशा में यह यात्रा अहम मानी जा रही थी।