इनपुट- संस्कार मिश्रा,लखनऊ
चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लखनऊ ने 7 मई 2025 को पूरे भारत में गृह मंत्रालय द्वारा अनिवार्य राष्ट्रीय स्तर के सिविल मॉक ड्रिल के हिस्से के रूप में एक आपातकालीन हवाईअड्डा निकासी मॉक ड्रिल का आयोजन किया। यह अभ्यास हवाईअड्डे की आपातकालीन संचालन योजना के अनुसार किया गया था।
सी०आई०एस० एफ ने इस अभ्यास का समन्वय किया जिसमें हवाई अड्डे के सभी हितधारकों को शामिल किया गया। हालांकि ड्रिल के दौरान हवाई अड्डे ने संचालन पर कोई असर नहीं पड़ने दिया। आपको बता दें कि भारत की पाकिस्तान से तनाव के बीच आज लखनऊ में मॉक ड्रिल किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। इस मॉक ड्रिल में युद्ध, आतंकी हमले या अन्य संकट के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों का प्रदर्शन किया गया।