उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, गंगनानी क्षेत्र से आगे एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर में कुल 5 से 6 यात्री सवार थे। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
यह हेलीकॉप्टर देहरादून से उड़ान भरकर हर्षिल हेलीपैड की ओर जा रहा था। लेकिन रास्ते में गंगनानी से आगे, नाग मंदिर के नीचे भागीरथी नदी के पास यह हादसा हुआ। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया।
घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस, सेना के जवान, आपदा प्रबंधन दल, एंबुलेंस, तहसीलदार भटवाड़ी, BDO भटवाड़ी और राजस्व विभाग की टीमें भेजी गई हैं। जिले के डीएम ने भी घटनास्थल के लिए प्रस्थान कर लिया है। यह दुर्घटना सुबह लगभग 9 बजे के आसपास हुई बताई जा रही है।
हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर एक निजी एयरलाइन कंपनी से संबंधित बताया जा रहा है। फिलहाल अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है और घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दी जा रही है।