राजस्थान के डीग जिले में गौ तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यहां पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहचान मुस्ताक, अलिम और नूर मोहम्मद के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है। यह मामला बुधवार ( 7 मई 2025) का है।
सितंबर 2024 की है घटना, अब गिरफ्त में आए आरोपी
यह घटना डीग जिले की है। जब छपरा गांव के जंगल में तीनों आरोपियों ने एक गाय की हत्या की थी। सूचना मिलने पर पहाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन आरोपी हथियार, गोमांस और बाइक छोड़कर जंगल के रास्ते फरार हो गए थे।
मौके से पुलिस ने करीब 50 किलो गोमांस, गोवध में प्रयुक्त हथियार और एक मोटरसाइकिल जब्त की थी। इसके बाद छपरा गांव में गहन पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों की पहचान की गई और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की गई थी।
गांव लौटे तो दबोचे गए आरोपी
थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि बुधवार को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने गांव लौटे हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को उनके गांव से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनसे जुड़े अन्य नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।
सख्त कार्रवाई का संकेत
पुलिस ने इस कार्रवाई को गोवध व गौ तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अंजाम दिया है। थाना अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अन्य संलिप्त लोगों की तलाश भी जारी है और गौ तस्करी के पूरे गिरोह को बेनकाब किया जाएगा।