सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

दिल्ली-आगरा हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा... पेशी पर जा रही पुलिस वाहन कंटेनर से टक्कराई, चार सिपाही और बंदी की मौत

UP News: गुनहगार को कोर्ट ले जा रही थी यूपी पुलिस, रास्ते में टक्कर ने छीन लिए चार जवानों के प्राण, कैदी की भी मौत

Ravi Rohan
  • May 8 2025 12:53PM

उत्तर प्रदेश के हरिगढ़ (अलीगढ़ ज़िला) में गुरुवार (8 अप्रैल) सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। इसमें पुलिस कर्मियों समेत पाँच लोगों की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब फिरोजाबाद से मुजफ्फरनगर पेशी पर ले जाए जा रहे एक बंदी को लेकर जा रहा पुलिस वाहन दिल्ली-आगरा हाईवे पर खड़े एक कंटेनर से जा भिड़ा।

हादसे में कुल छह लोग पुलिस वाहन में सवार थे। इनमें से चार पुलिसकर्मी और एक बंदी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है।

हादसे में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी:

हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह, निवासी बिर्रा, थाना सासनी, ज़िला हाथरस

हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह, निवासी कूपा, थाना सादाबाद, हाथरस

चालक हेड कांस्टेबल चंद्रपाल सिंह, निवासी मानागढ़, थाना नौहझील, मथुरा

कंटेनर खड़ा था, पुलिस वाहन तेज़ रफ़्तार में टकराया

यह भीषण टक्कर सुबह क़रीब साढ़े नौ बजे रसूलपुर क्षेत्र में हुई। जानकारी के मुताबिक, हाईवे किनारे एक भारी कंटेनर पहले से खड़ा था, जिसे देखकर पुलिस वाहन समय पर नियंत्रित नहीं हो सका और तेज़ रफ़्तार में टकरा गया।

सज़ायाफ्ता बंदी की भी गई जान

इस हादसे में बंदी गुलशन की भी मौत हो गई, जो मुज़फ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के सिकरी गाँव का निवासी था। गुलशन हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सज़ा काट रहा था और फिरोजाबाद जेल में बंद था। उसे गैंगस्टर केस में अदालत में पेश करने के लिए लाया जा रहा था।



0 Comments

ताजा समाचार