उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एक बार फिर "लव जिहाद" का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जानकीपुरम क्षेत्र की एक हिंदू युवती ने दिल दहला देने वाला खुलासा किया है. युवती का आरोप है कि जावेद खान नाम के व्यक्ति ने अजय यादव बनकर उससे प्रेम किया, हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की और फिर उसका यौन शोषण कर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा.घटना सोमवार (5 मई 2025) की है.
जानकारी के अनुसार, जावेद खान बहराइच के नाजारिपुरा का रहने वाला है और पेशे से ड्राइवर है. उसने खुद को अविवाहित बताते हुए विकास नगर, सेक्टर-1 का निवासी ‘अजय यादव’ बताया. साल 2021 में दोनों की मुलाकात हुई और धीरे-धीरे यह बातचीत प्यार में बदल गई. जावेद ने हिंदू बनकर (23 जुलाई 2022) को आर्य समाज मंदिर, पुरनिया में युवती से सात फेरे ले लिए.
लेकिन असल कहानी शादी के बाद शुरू हुई. पीड़िता के अनुसार, शादी के कुछ महीने बाद जावेद का व्यवहार बदलने लगा. सितंबर 2024 में जावेद ने खून की कमी का बहाना बनाकर युवती को गर्भपात की दवा दे दी. जब युवती ने एक दिन जावेद को कॉल किया, तो फोन उसकी असली पत्नी परवीन ने उठाया और बताया कि वह उसका पति है.
यहीं से शुरू हुई प्रताड़ना की एक और श्रृंखला. जावेद खान ने युवती को धमकाते हुए कहा कि अगर साथ रहना है तो धर्म बदलो, मांस खाओ और इस्लाम कबूल करो. जब युवती ने इनकार किया तो जावेद खान, उसकी पत्नी परवीन, दो साले इरफान और शानू समेत उसके दोस्तों ने उसे जान से मारने की धमकियां दीं और अश्लील गालियां दीं.
हिंदू युवती का साफ कहना कि जावेद खान जैसे कट्टरपंथी लोगों का मकसद हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसा कर उनका शोषण करना और फिर उन्हें इस्लाम में जबरन घसीटना है. पुलिस ने आरोपी जावेद खान, उसकी पत्नी और अन्य सहयोगियों के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी, जबरन धर्म परिवर्तन, गर्भपात और धमकी जैसी संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. एसीपी अलीगंज धर्मेंद्र रघुवंशी के अनुसार, पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं और जल्द ही पीड़िता का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज किया जाएगा.