सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

घाटी में आतंकियों का सफाया जारी, उरी में सेना ने पिछले 9 दिनों में 7 आतंकियों को किया ढ़ेर

जम्मू-कश्मीर में सेना की लगातार सफाई अभियान जारी है। भारतीय वीरों ने कश्मीर के उरी सेक्टर में पिछले 9 दिनों में 7 आतंकियों को ढ़ेर किया है। इस बात की जानकारी 19 इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल वीरेन्द्र वत्स ने प्रेस कांफ्रेंस करके दी। उनके मुताबिक, 18 सितंबर से ही उरी में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद भारतीय सेना सघन तलाशी अभियान चला रही थी। जिसमें उन्हें इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी है। सेना को आज भी एक आतंकी ढ़ेर करने में सफलता मिली है।

Raj mahur
  • Sep 29 2021 2:31PM
जम्मू-कश्मीर में सेना की लगातार सफाई अभियान जारी है। भारतीय वीरों ने कश्मीर के उरी सेक्टर में पिछले 9 दिनों में 7 आतंकियों को ढ़ेर किया है। इस बात की जानकारी 19 इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल वीरेन्द्र वत्स ने प्रेस कांफ्रेंस करके दी। उनके मुताबिक, 18 सितंबर से ही उरी में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद भारतीय सेना सघन तलाशी अभियान चला रही थी। जिसमें उन्हें इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी है। सेना को आज भी एक आतंकी ढ़ेर करने में सफलता मिली है। 

जनरल वीरेन्द्र वत्स ने बताया कि गोलीबारी से हुए धुएं का फायदा उठाकर दो आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ कर गये। जिसके कारण इन्हें पकड़ने के लिये सेना के अतिरिक्त जवानों को वहां भेजना पड़ा। उन्होंने अपने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आतंकियों की घुसपैठ सलालाबाद नाला वाले इलाके से हुई है, जहां 2016 उरी हमले में आतंकियों ने घुसपैठ की थी। 

सेना की यह बहुत बड़ी सफलता है। आज ही के दिन सेना ने सर्जिकल स्ट्राईक की थी, जिसके पाँच साल पूरे हो गये हैं। आतंकी अपनी उसी पुरानी मंशा के साथ एक बार फिर उरी सेक्टर में सलालाबाद नाला के रास्ते से घुसा था और योजना एक बार फिर घाटी को अस्थिर करने की थी। लेकिन, सेना की सतर्कता के आगे इन्हें विवश होना पड़ा।

मारे गये आतंकियों के पास से AK सीरीज के 7 हथियार, 9 पिस्टल और रिवॉल्वर और 80 हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से इन इलाकों में आतंकियों के लांच पैड पर लगातार हलचल हो रही है। इस प्रकार की अवैध क्रियाओं में मुख्य रूप से पाकिस्तान का ही हाथ है, उसके बिना इतने गोला-बारुद और आतंकियों की घुसपैठ संभव नहीं है। 
 
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार