सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का एक दिवसीय कोलकाता दौरा आज , करेंगी अत्याधुनिक स्वदेशी युद्धपोत का जलावतरण

केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया पहल के तहत पूर्णत: स्वदेशी तकनीक से इस अत्याधुनिक युद्धपोत का निर्माण किया गया है.

Shraddha suman
  • Aug 17 2023 5:10PM
राष्ट्रपति डॉक्टर द्रौपदी मुर्मू एक दिवसीय दौरे पर आज को कोलकाता में रहेगीं. राष्ट्रपति अपने एक दिवसीय दौरे पर गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) प्रोजेक्ट 17ए फ्रिगेट विंध्यगिरी को कोलकाता में लॉन्च करेंगी. विंध्यगिरि, जिसका नाम कर्नाटक की पर्वत श्रृंखला के नाम पर रखा गया है, प्रोजेक्ट 17ए फ्रिगेट्स का छठा जहाज है.  भारतीय नौसेना के लिए निर्मित स्वदेशी युद्धपोत विंध्यगिरि के लांच में शामिल होंगी. नौसेना में इस युद्धपोत के शामिल होने से उसकी ताकत बढ़गी. केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया पहल के तहत पूर्णत: स्वदेशी तकनीक से इस अत्याधुनिक युद्धपोत का निर्माण किया गया है.


विंध्यागिरी के बारे में जानिए
विंध्यागिरी पोत का नाम कर्नाटक में पर्वत श्रृंखला के नाम पर रखा गया है
यह प्रोजेक्ट 17ए फ्रिगेट का छठा पोत है
पुराने विंध्यागिरी ने 31 साल की सेवा के दौरान कई बहुराष्ट्रीय अभ्यासों में हिस्सा लिया था
प्रोजेक्ट 17ए कार्यक्रम के तहत माझगांव डॉक लिमिटेड (एमडीएल) चार और जीआरएसई तीन पोत निर्माणाधीन है
परियोजना के पहले पांच पोतों का 2019-2022 के बीच अनावरण किया गया था
प्रोजेक्ट 17ए पोत को भारतीय नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो ने देश में ही डिजाइन किया है
प्रोजेक्ट 17ए पोतों के उपकरणों और प्रणालियों के लिए 75 प्रतिशत ऑर्डर स्वदेशी कंपनियों से पूर्ण किए गए हैं


अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा की, “ये युद्धपोत प्रोजेक्ट 17 क्लास फ्रिगेट्स (शिवालिक क्लास) के फॉलो-ऑन हैं, जिनमें बेहतर स्टील्थ फीचर्स, उन्नत हथियार और सेंसर, प्लेटफॉर्म प्रबंधन सिस्टम हैं.

अपने आज के दौरे के दौरान राष्ट्रपति कोलकाता के राजभवन में ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित 'नशा मुक्त भारत अभियान' के तहत ' मेरा बंगाल , नशा मुक्त बंगाल ' अभियान का शुभारंभ भी करेंगी. राष्ट्रपति ने इसी वर्ष  मार्च में पश्चिम बंगाल का दौरा किया था. राष्ट्रपति के आगमन के बाद उन्हें कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर की पेशकश की गई थी.
2 Comments

We welcome . Jai Hind.

  • Aug 17 2023 11:04:38:530PM

We welcome . Jai Hind.

  • Aug 17 2023 11:04:37:970PM

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार