सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

बीकानेर में सिलेंडर ब्लास्ट से 9 की मौत, कई घायल; CM भजनलाल शर्मा ने जताया दुख

राजस्थान के बीकानेर में गैस सिलेंडर फटने से 9 लोगों की मौत हो गई है।

Deepika Gupta
  • May 8 2025 2:28PM

राजस्थान के बीकानेर में एक ज्वैलरी की दुकान में हुए जोरदार सिलेंडर ब्लास्ट से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत निकटवर्ती अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बचाव कार्य अब भी जारी है और आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं। घटना पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

बीकानेर में सिलेंडर ब्लास्ट से 9 की मौत

धमाका बुधवार को एक अंडरग्राउंड वर्कशॉप में हुआ, जिसकी तीव्रता इतनी अधिक थी कि दुकान की छत गिर गई और कई लोग मलबे में दब गए। आसपास की दुकानों में भी नुकसान हुआ और भय का माहौल फैल गया। फायर ब्रिगेड, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर तैनात हैं और हालात पर नजर रखे हुए हैं। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

सीएम भजनलाल शर्मा ने किया ट्वीट

सीएम भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर दुख जाहिर किया। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट 'X' पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा- बीकानेर में कल गैस सिलेंडर फटने से हुई जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।जिला प्रशासन दुर्घटना के बाद से ही लगातार राहत एवं बचाव कार्यों में तत्परता से लगा है और घायलों को समुचित उपचार एवं चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

पूर्व मुख्यमंत्री ने भी जताई संवेदनाएं

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा, "बीकानेर में गैस सिलेंडर फटने से 9 लोगों की दुखद मौत की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इस कठिन समय में ईश्वर उन्हें यह असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"





0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार