सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

'अब गोली का जवाब गोला है...', ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनिया की नजरें भारत पर, दिल्ली में जुटे सऊदी-ईरानी राजनयिक, जयशंकर का दो टूक संदेश

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सऊदी-ईरानी कूटनीति एक्टिव मोड में, दिल्ली में जुटे अरब के दूत, एस जयशंकर से की मुलाकात

Ravi Rohan
  • May 8 2025 3:43PM

भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर घातक प्रहार के बाद उपजे हालात को लेकर वैश्विक स्तर पर चिंता बढ़ गई है। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने जिस तीव्रता से दुश्मन के गढ़ों को नेस्तनाबूद किया, उसने पूरे क्षेत्र को एक बार फिर युद्ध जैसे माहौल के करीब ला खड़ा किया है। 

इसी बीच माना जा रहा है कि शांति की गुहार लेकर सऊदी अरब के विदेश राज्यमंत्री अदेल अल जुबैर अचानक भारत पहुंचे हैं और उन्होंने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से विशेष मुलाकात की।

नई दिल्ली में राजनयिक हलचल तेज 

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि सऊदी अरब के मंत्री अदेल अल जुबैर के साथ आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति पर सार्थक चर्चा हुई। उन्होंने भारत के अडिग रुख से अवगत कराया और इस बात को दोहराया कि भारत किसी भी सूरत में आतंकवाद को सहन नहीं करेगा।

सिर्फ सऊदी अरब ही नहीं, बल्कि ईरान के उप विदेश मंत्री अब्बास अराघची बुधवार रात दिल्ली पहुंचे और आज वह न केवल एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे, बल्कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी शिष्टाचार भेंट करेंगे। यह घटनाक्रम दर्शाता है कि भारत अब सिर्फ युद्धभूमि ही नहीं, बल्कि कूटनीति की पिच पर भी आक्रामक मोड में है।

भारत-पाक तनाव में वैश्विक दखल की कोशिशें तेज

पहलगाम नरसंहार के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के बहावलपुर, मुजफ्फराबाद, मुरीदके और सियालकोट जैसे आतंकी अड्डों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत मिसाइलें बरसाईं। इन हमलों में लश्कर, जैश और हिजबुल के दर्जनों आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। जवाबी कार्रवाई की धमकी देकर पाकिस्तान एक बार फिर अपनी पुरानी चालों पर उतर आया है।

हालात को भांपते हुए दुनिया के बड़े देशों ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है। लेकिन भारत साफ कर चुका है कि यह नया भारत है- जो आतंक का इलाज वार्ता से नहीं, वार से करता है। ऐसे में सऊदी अरब और ईरान जैसे देशों की यह दौड़-धूप भी इसी वैश्विक चिंता का हिस्सा मानी जा रही है।


0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार