सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

'पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों को भारत ने किया नाकाम, जवाबी कार्रवाई में लाहौर में बड़ा नुकसान', MEA की ब्रीफिंग में खुली PAK की पोल

MEA Briefing में भारत का बड़ा खुलासा: ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को किया गया तबाह, केवल आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई

Ravi Rohan
  • May 8 2025 7:18PM

पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को दो दिन हो चुके हैं और इस बीच दुश्मन देश की हर कायरता का मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। गुरुवार (8 मई) को विदेश मंत्रालय की ओर से आयोजित एक विशेष प्रेस वार्ता में विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने मिशन से जुड़े अब तक के सभी अहम अपडेट साझा किए। 

इन दोनों अफसरों ने साफ किया कि पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को निशाना बनाने की घटिया कोशिश की, लेकिन भारतीय सेनाओं ने अपनी रणनीतिक कुशलता से उसे पूरी तरह नाकाम कर दिया।

भारतीय सुरक्षा प्रणाली ने दुश्मन के हर दांव को ध्वस्त किया

कर्नल सोफिया कुरैशी ने जानकारी दी कि 7 मई की रात पाकिस्तान ने जम्मू, श्रीनगर, पठानकोट, अमृतसर, भुज और चंडीगढ़ समेत भारत के कई महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाने की कोशिश की। मगर भारत की बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली और इंटीग्रेटेड काउंटर ग्रिड ने एक बार फिर अपनी दक्षता साबित की और हर दुश्मनी कोशिश को ज़मीन चटा दी। हमलों के मलबे से मिले सबूत पाकिस्तान की नापाक हरकतों की गवाही दे रहे हैं।

भारत का जवाब: ‘समान क्षेत्र, समान तीव्रता’ 

भारतीय सेनाओं ने आज सुबह पाकिस्तान के कई अहम ठिकानों पर सटीक और ज़बरदस्त कार्रवाई की। भारत ने 'समान क्षेत्र, समान तीव्रता' के सिद्धांत पर चलते हुए लाहौर में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। यह कार्रवाई पूरी दुनिया के लिए यह संदेश है कि भारत न सिर्फ संयम रखता है, बल्कि ज़रूरत पड़ने पर निर्णायक रूप से वार भी करता है।

LoC पर भारी गोलाबारी, पाक सेना बौखलाहट में उतारू

कर्नल कुरैशी ने यह भी बताया कि नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की बौखलाहट साफ नज़र आ रही है। कुपवाड़ा, पुंछ, उरी और राजौरी जैसे क्षेत्रों में भारी मोर्टार और तोपों से फायरिंग की जा रही है। मगर भारतीय जवान हर मोर्चे पर तैयार हैं और मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

विदेश मंत्रालय ने पाक की दोहरी चालें बेनकाब कीं

विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिसरी ने ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए कहा कि यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई है। उन्होंने खुलासा किया कि जब इस हमले पर संयुक्त राष्ट्र में बयान देने की बात हुई तो पाकिस्तान ने उस आतंकी संगठन टीआरएफ का बचाव किया, जिसने दो बार इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।

भारत ने इस ऑपरेशन में सिर्फ आतंकियों के ठिकानों को ही नष्ट किया है। विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि किसी भी पाकिस्तानी नागरिक या शहरी क्षेत्र को निशाना नहीं बनाया गया है, जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान ने भारत के रिहायशी क्षेत्रों पर हमला करने की घटिया कोशिश की है।



0 Comments

ताजा समाचार