पाकिस्तान की नापाक हरकतों का भारत ने एक बार फिर मुँहतोड़ जवाब दिया है। गुरुवार रात पाकिस्तान ने कायरों की तरह जम्मू, पठानकोट और जैसलमेर जैसे शांत इलाकों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया, लेकिन भारत की चट्टान जैसी एयर डिफेंस प्रणाली ने उसके मंसूबों को ध्वस्त कर डाला!
भारत के ताकतवर S-400 सिस्टम ने पाकिस्तान की 8 मिसाइलों को आसमान में ही मार गिराया। वहीं भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के 2 JF-17 और 1 F-16 फाइटर जेट को जमींदोज कर दिया! ये करारा जवाब उस दुश्मन के लिए है जो बार-बार शांति की सीमाएं लांघता है।
जम्मू के आरएसपुरा में किया गया ब्लैकआउट, सायरनों की आवाज़ें लोगों को सतर्क कर रही हैं। जम्मू एयरपोर्ट, पठानकोट, अखनूर और सांबा में तैनात की गईं हाई-एंड SAM यूनिट्स लगातार दुश्मन को करारा जवाब दे रही हैं। जम्मू एयरबेस से उड़ान भरते फाइटर जेट्स पाकिस्तान के लिए ‘अंधकार की रात’ लेकर आए हैं।