भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच मोदी सरकार ने देश को हर आपात स्थिति से बचाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। सरकार का साफ संदेश है- देशवासी सुरक्षित रहें, चाहे हालात कितने भी विकट क्यों न हों।
गुरुवार (8 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमाम मंत्रालयों के शीर्ष सचिवों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर हालात की समीक्षा की और जरूरी निर्देश जारी किए। इसके बाद मंत्रियों ने अपने-अपने मोर्चों की कमान संभाल ली और शुक्रवार को पूरे दिन मंत्रालयों में रणनीति तैयार होती रही।
गृह मंत्रालय सख्त अलर्ट पर
देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह खुद मैदान में उतर चुके हैं। उन्होंने CISF, BSF और एयरपोर्ट सिक्योरिटी से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर पाकिस्तान की सीमा से सटे इलाकों और प्रमुख संस्थानों की सुरक्षा को और पुख्ता करने के आदेश दिए हैं। सरकार की मंशा साफ है- एक भी चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
स्वास्थ्य सेवा होगी बुलेटप्रूफ
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इमरजेंसी मेडिकल सपोर्ट को लेकर हाई लेवल बैठक ली। दवाओं की स्टॉक, एंबुलेंस की तैनाती और उपकरणों की उपलब्धता का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। सीमावर्ती राज्यों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बूस्ट करने के निर्देश जारी हुए हैं ताकि ज़रूरत पड़ने पर कोई देरी न हो।
बैंकिंग सेवाओं पर नहीं पड़ेगा असर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों और साइबर इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर तैयारियों की समीक्षा की। यूपीआई, डिजिटल बैंकिंग और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को सुचारु बनाए रखने के लिए ठोस योजना तैयार की गई है। सरकार की प्राथमिकता है कि आर्थिक व्यवस्था पर किसी हाल में आंच न आए।
सड़क और यातायात के लिए विशेष निगरानी
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सीमावर्ती क्षेत्रों के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रोड नेटवर्क और ढांचागत सुविधाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। आपात स्थिति में सुचारु आवागमन सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकारों के साथ समन्वय को और मजबूत किया गया है।
कृषि उत्पादन पर नजर
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी हालात की समीक्षा करते हुए फसल बुआई, खाद्यान्न और सब्जी उत्पादन की स्थिति जानी। उन्होंने कहा कि देश में गेहूं, चावल और अन्य जरूरी खाद्य सामग्री भरपूर मात्रा में उपलब्ध है और किसानों को किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी।
सरकार की यह तैयारी दिखाती है कि देश किसी भी चुनौती से पीछे हटने वाला नहीं है। हर मोर्चे पर चौकसी है और हर विभाग अलर्ट मोड में काम कर रहा है। पाकिस्तान की किसी भी नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत तैयार है।