सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

पाकिस्तान की साजिशों के बीच भारत का कड़ा फैसला... श्रीनगर-लेह-जैसलमेर सहित कई शहरों में 15 मई तक 32 हवाई अड्डों से नागरिक उड़ानों पर रोक

पाक की नापाक हरकतों के जवाब में भारत सतर्क, श्रीनगर-लेह-जैसलमेर सहित कई शहरों में उड़ानें रद्द, एयरस्पेस हाई अलर्ट पर

Ravi Rohan
  • May 10 2025 10:15AM

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही सैन्य तनातनी के बीच भारत ने अब बड़ा कदम उठाते हुए देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में 32 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया है। यह पाबंदी अब 15 मई तक लागू रहेगी, जिससे आम यात्रियों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है।

एयरलाइंस कंपनियों ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि 15 मई की सुबह 5:29 बजे तक जिन हवाई अड्डों को बंद किया गया है, वहां से कोई भी वाणिज्यिक उड़ान संचालित नहीं होगी। इनमें जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़, अमृतसर, भुज, जोधपुर और जामनगर जैसे प्रमुख एयरबेस शामिल हैं। एयर इंडिया ने भी एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया कि इन स्थलों के लिए बुक की गई सभी उड़ानें तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं।

टिकट रद्द, लेकिन नुकसान नहीं

उड़ानों की रद्दीकरण के चलते यात्रियों के लिए एयरलाइनों ने राहत का ऐलान किया है। जो यात्री इस दौरान यात्रा करने वाले थे, उन्हें टिकट कैंसिल करने पर पूर्ण रिफंड या बिना किसी चार्ज के एक बार की तारीख़ बदली की छूट दी जाएगी। इंडिगो समेत अन्य एयरलाइनों ने भी अपने ग्राहकों को सुझाव दिया है कि वे किसी भी यात्रा से पहले एयरपोर्ट पर समय से पहले पहुंचें और अपनी उड़ान की स्थिति की जानकारी जरूर लें।

हवाई अड्डों पर सुरक्षा कड़ी

तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पटना, चंडीगढ़ और गाजियाबाद की फ्लाइट्स भी प्रभावित रही हैं। पटना एयरपोर्ट से शुक्रवार को उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं। इंडिगो की चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट 6E6394 और भुवनेश्वर रूट की फ्लाइट्स ऑपरेशन में नहीं आ सकीं। एयर इंडिया एक्सप्रेस की गाजियाबाद से पटना आने वाली फ्लाइट IX-1519 भी बिना उड़ान भरे वापस कर दी गई।

दिल्ली एयरपोर्ट पर दिखा असर, कुछ उड़ानों की टाइमिंग बिगड़ी

देश की राजधानी दिल्ली में स्थित आईजीआई एयरपोर्ट पर संचालन फिलहाल सामान्य बताया जा रहा है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा जांच और एयर ट्रैफिक कंडीशन के चलते कुछ उड़ानों की टाइमिंग पर असर जरूर पड़ा है।

ये रहे वो हवाई अड्डे जो फिलहाल बंद किए गए हैं

भारत सरकार और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा बंद किए गए एयरपोर्ट्स की सूची लंबी है। इनमें शामिल हैं:

आदमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जम्मू, जैसलमेर, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा, केशोद, किशनगढ़, कुल्लू-मनाली, लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट, सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलाई।

भारत तैयार, पाक की हर हरकत पर पैनी नजर

सरकार का यह कदम साफ इशारा करता है कि भारत किसी भी सूरत में पाकिस्तान की आतंकी और ड्रोन साजिशों को हल्के में नहीं ले रहा। हवाई अड्डों की अस्थायी बंदी सुरक्षा रणनीति का हिस्सा है ताकि किसी भी संभावित खतरे को पहले ही निष्क्रिय किया जा सके।


0 Comments

ताजा समाचार