मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से लव जिहाद का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पर फैजान खान नाम के युवक ने खुद को 'राहुल' बताकर एक हिंदू युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और उसे प्यार के जाल में फंसाकर इंदौर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. अब पीड़िता पर जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन धर्मांतरण और निकाह के लिए दबाव बनाया जा रहा है.
फरवरी 2018 से शुरू हुई थी साजिश
जानकारी के अनुसार, दिसंबर 2018 में इंस्टाग्राम पर 'राहुल' नाम के युवक ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और धीरे-धीरे वह युवती के भरोसे में आ गया. बता दें कि साल 2019 में जब वह अपनी नानी के घर इंदौर गई थी, तब फैजान खान ने उसे वहां बुलाया. अगस्त 2020 में रक्षाबंधन के समय युवती फिर इंदौर पहुंची, जहां फैजान खान उर्फ राहुल ने होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया.
असलियत सामने आई, नाम निकला फैजान खान
साल 2020 में एक बार फिर मिलने के दौरान युवक ने अपनी असली पहचान उजागर करते हुए बताया कि उसका असली नाम फैजान खान है और वह मुस्लिम है. इसके बाद उसने युवती पर इस्लाम कबूल कर निकाह करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. जब युवती ने इंकार किया, तो 7 मई 2025 को फैजान इंदौर से खंडवा आ गया और युवती को धमकाने लगा.
हिंदू संगठनों के साथ पहुंची थाने, केस दर्ज
घटना के बाद पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. कोतवाली टीआई अशोक सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी फैजान खान ने पांच वर्षों तक 'राहुल' बनकर युवती को धोखा दिया और इंदौर में उसके साथ दुष्कर्म किया. चूंकि घटनास्थल इंदौर है, इसलिए जीरो पर कायमी कर केस को इंदौर स्थानांतरित किया गया है.