भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमलों की झड़ी लगी है, जिसका भारतीय सुरक्षाबल बेहद सख्ती से जवाब दे रहे हैं। बुधवार रात से शुरू हुई पाकिस्तानी हरकतें अब तक थमी नहीं हैं। मगर अब देश में होने वाली हर आतंकी वारदात को युद्ध जैसी कार्रवाई कर सख्ती से निपटा जाएगा।
इसी बीच भारत सरकार ने अब साफ कर दिया है कि भविष्य में पाकिस्तान समर्थित किसी भी आतंकी घटना को सीधे-सीधे युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा। यानी अब अगर पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठन भारत की ज़मीन पर हमला करेंगे, तो उसकी पूरी ज़िम्मेदारी पाकिस्तान सरकार और उसकी सेना पर मानी जाएगी।
पहलगाम नरसंहार के बाद सख्त हुआ रुख
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी नरसंहार ने भारत को अंदर तक झकझोर दिया है। 26 निर्दोष हिंदुओं की हत्या के बाद केंद्र सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए भारत की सेनाओं को जवाबी कार्रवाई की खुली छूट दे दी। इसके बाद भारतीय वायुसेना और थलसेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के नौ ठिकानों पर धावा बोल दिया। इन हमलों में बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए हैं।
पाकिस्तान में मची खलबली, भारत है तैयार
भारतीय सेना की इस रणनीतिक कार्रवाई से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के लिए फिर से मिसाइल हमलों की कोशिश की, मगर भारतीय रक्षा प्रणाली ने हर बार उन्हें विफल कर दिया। एलओसी पर भी भारी गोलाबारी की जा रही है, लेकिन भारतीय सेना पूरी ताकत से हर हमले का करारा जवाब दे रही है।
भारत अब साफ कर चुका है कि वह सिर्फ बयानबाज़ी तक सीमित नहीं रहेगा। जो भी ताकतें भारत की अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ करेंगी, उन्हें अब सीधा सैन्य जवाब मिलेगा। देश अब आतंक और युद्ध के बीच का भ्रम मिटा चुका है- अब हर आतंकवादी हमला पर युद्ध जैसी कार्रवाई की जाएगी।