उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक लव जिहाद मामला सामने आया है, जहाँ इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर एक युवती को बहला-फुसलाकर होटल में बुलाया गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। आरोपित मऊ निवासी फैसल नाम का एक व्यापारी है, जिसे आलमबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला बुधवार ( 7 मई 2025) का है।
ऑनलाइन दोस्ती बनी कड़वा अनुभव
यह घटना कोपागंज ठठेरी गली की है। कोलकाता निवासी पीड़िता की फैसल नामक युवक से अगस्त 2024 में इंस्टाग्राम के जरिए पहचान हुई। बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और फिर फैसल ने शादी का प्रस्ताव रखकर युवती को विश्वास में ले लिया। 7 फरवरी 2025 को युवती को लखनऊ बुलाया गया, जहाँ दोनों आलमबाग के गीतराज होटल में रुके। इसी दौरान आरोपी ने युवती के साथ बलात्कार किया।
दुष्कर्म के बाद फैसल लगातार युवती को शादी का झांसा देता रहा, लेकिन जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो उसने साफ इंकार कर दिया। फोन कॉल्स का जवाब देना भी बंद कर दिया। परेशान होकर पीड़िता ने कोलकाता के प्रगति मैदान थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
मऊ से पकड़ा गया दरिंदा व्यापारी
प्राथमिक जांच में घटनास्थल लखनऊ का पाया गया, जिसके बाद केस को आलमबाग पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया। इंस्पेक्टर आलमबाग के अनुसार, पुलिस टीम ने बुधवार रात मऊ के कोपागंज इलाके से मो. फैसल को दबोच लिया। आरोपी 'रिम गारमेंट्स' नाम से रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।