सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

उधर सेनाएं तबाह कर रही हैं नापाक मंसूबे, इधर देश में ही खड़ा हो रहा था ढाई मोर्चा; चरू में चिन्हित हुआ पाक परस्त आसिफ खान...राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में गद्दार

भारत इस समय दो मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा है

Sumant Kashyap
  • May 9 2025 6:20PM

भारत इस समय दो मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा है. एक सीमा पर पाकिस्तान जैसे आतंकी राष्ट्र से और दूसरा देश के अंदर छिपे गद्दारों से. जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाकर करारा जवाब दिया, तब पूरे देश में गर्व और जोश का माहौल था. लेकिन इसी बीच राजस्थान के चुरू से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां रहने वाला आसिफ खान भारत की वीरता और पाकिस्तान की हार सहन नहीं कर पाया. अपनी जहरीली मानसिकता दिखाते हुए उसने सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी और भड़काऊ पोस्ट डाल दिए.  

बता दें कि सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और गद्दार आसिफ खान को दबोच लिया गया. अब उस पर देशद्रोह सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. सवाल ये उठता है कब तक सहेंगे हम ऐसे देश के अंदर बैठे गद्दारों को? वक्त आ गया है कि इन पर भी उतनी ही सख्ती हो, जितनी सीमा पार के दुश्मनों पर होती है.

आसिफ खान, जो मूल रूप से राजस्थान के चूरू ज़िले के बजरंगसर थाना क्षेत्र का निवासी है, सरदारशहर कस्बे में रह रहा था. भारत-पाक तनाव के बीच यह युवक सोशल मीडिया पर लगातार देश विरोधी, भड़काऊ वीडियो और फोटो पोस्ट, लाइक और शेयर कर रहा था. चूरू पुलिस की साइबर डेस्क टीम ने सोशल मीडिया पर निगरानी के दौरान इस गतिविधि को पकड़ा.

पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल व सीओ रोहित सांखला की निगरानी में सरदारशहर थाना अधिकारी मदनलाल विश्नोई के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए आसिफ खान को गिरफ़्तार किया गया. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर वर्तमान तनाव को देखते हुए सोशल मीडिया पर टेक्निकल पेट्रोलिंग तेज़ कर दी गई है. देश के खिलाफ किसी भी प्रकार की पोस्ट, वीडियो, फोटो, सेना की गतिविधियों से संबंधित सामग्री शेयर करने वालों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, चूरू पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक, भड़काऊ, साम्प्रदायिक, सेना या सरकार विरोधी पोस्ट न करें. ऐसा करने पर राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.




 

0 Comments

ताजा समाचार