सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

पाकिस्तानी आर्मी बनी आतंकियों की शहादत समिति, मसूद अजहर के भाई को दी सलामी... ब्रिटेन में भारत के राजदूत ने सबूतों के साथ किया PAK को बेनकाब

राजकीय सम्मान से बेनकाब हुआ पाकिस्तान, अमेरिका द्वारा प्रतिबंधित आतंकी रऊफ के जनाजे में शामिल हुई फौज

Ravi Rohan
  • May 9 2025 5:41PM

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की नापाक करतूतों की पोल खोल दी गई है। ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि पाकिस्तान की सेना खुलेआम आतंकियों को राजकीय सम्मान दे रही है। जी हां, वो ही आतंकी जो भारत के निर्दोष नागरिकों की हत्या करते हैं, उन्हें पाकिस्तान की फौज तिरंगे की तरह अपने झंडे में लपेटकर अंतिम विदाई देती है।

ब्रिटेन की प्रतिष्ठित मीडिया चैनल स्काई न्यूज से बात करते हुए भारत के राजदूत ने आतंक के खिलाफ पुख्ता सबूत पेश किए। पत्रकार यल्दा हकीम से चर्चा के दौरान दोराईस्वामी ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें साफ दिख रहा है कि अमेरिकी प्रतिबंधों के तहत घोषित आतंकी हाफिज अब्दुल रऊफ- जो कि कुख्यात आतंकी मसूद अजहर का भाई है- पाकिस्तानी सैन्य अफसरों के साथ खड़ा है और उन आतंकियों को अंतिम विदाई दे रहा है, जिन्हें भारतीय सेना ने "ऑपरेशन सिंदूर" में ढेर किया था।

'यह तस्वीर पाक के चरित्र का पर्दाफाश करती है'- भारत के राजदूत

दोराईस्वामी ने कहा, "अगर आप आतंकियों को राजकीय सम्मान देंगे, तो दुनिया को समझना चाहिए कि पाकिस्तान किसके साथ खड़ा है। अमेरिका द्वारा प्रतिबंधित आतंकी, जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष नेता के भाई, और पीछे खड़े हैं पाकिस्तानी फौज के अफसर! ताबूतों पर पाकिस्तानी झंडा लहरा रहा है! इससे बड़ा सबूत और क्या चाहिए?"

भारत ने फिर खोली पाकिस्तान की पोल

नई दिल्ली में हुई प्रेस ब्रीफिंग में भी भारत ने इस तस्वीर को सार्वजनिक कर दुनिया को फिर याद दिलाया कि पाकिस्तान की सेना सिर्फ आतंकी पालती नहीं, बल्कि उन्हें खुलकर समर्थन भी देती है। यह वही पाकिस्तान है जिसने दुनिया से वादा किया था कि वो अपनी जमीन से आतंक खत्म करेगा—but 30 साल में कुछ नहीं बदला।

भारत ने दो टूक कहा है, अगर पाकिस्तान हमारे सैन्य ठिकानों पर हमला बंद कर दे, तो विवाद वहीं खत्म हो जाएगा। लेकिन जब तक पाकिस्तान आतंकियों को अपना सिपाही बनाए रखेगा, भारत का जवाब भी वैसा ही रहेगा- निर्णायक और विध्वंसक।



0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार