भारत-पाक तनाव के बीच पूर्वोत्तर भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सतर्कता और भी बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में बिहार से सटे पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र में बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) को नशीली दवाओं की तस्करी के एक बड़े नेटवर्क को पकड़ने में सफलता मिली है।
किशनगंज सेक्टर के जवानों ने उत्तर दिनाजपुर के पास अभियान चलाकर तीन बांग्लादेशी नागरिकों और एक भारतीय तस्कर को धर दबोचा। उनके पास से बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए। बरामद सामग्रियों में 150 स्ट्रिप टैपेंडाजोल टैबलेट, 6 डेरोबिन टैबलेट, 782 बोतल कोडीन सिरप, 5 मोबाइल फोन, 2 अडेप्टर और चार्जिंग केबल शामिल हैं। इन चारों को एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) सिलीगुड़ी को आगे की कार्रवाई के लिए सौंपा गया है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान जारी
बीएसएफ द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए तस्करों में:
मिस्टर (30) – बांग्लादेश
हमीदुल (30) – बांग्लादेश
शमीम (23) – बांग्लादेश
समसुल राजा (45) – पश्चिम बंगाल, भारत
बता दें कि, इन तस्करों की गिरफ्तारी बुधवार को हुई थी, जबकि इस बारे में आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति गुरुवार को जारी की गई।
इसी दिन रायगंज सेक्टर में दक्षिण दिनाजपुर के हिल्ली थाना क्षेत्र में एक और बांग्लादेशी नागरिक को अवैध रूप से सीमा पार करते समय गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान सुजन घोष (30 वर्ष), निवासी ढाका, बांग्लादेश के रूप में हुई है।
तलाशी में सुजन के पास से 2 भारतीय सिम कार्ड और 64 जीबी का सैमसंग मेमोरी कार्ड मिला। उसे स्थानीय पुलिस थाना हिल्ली को सौंपकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।