ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और लगातार भारत के खिलाफ दुस्साहसिक कदम उठा रहा है। गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को भारत के कई शहरों में हमले की कोशिश की गई, जिसका भारतीय सशस्त्र बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। ताजा घटनाक्रम में शुक्रवार सुबह चंडीगढ़, अंबाला और पंचकूला में एयर अटैक अलर्ट के चलते सायरन बजाए गए।
चंडीगढ़ प्रशासन ने शुक्रवार सुबह 9 बजे एयर स्ट्राइक की आशंका को देखते हुए सायरन बजवाए और नागरिकों से घरों में रहने की अपील की। चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर सूचना साझा करते हुए कहा कि संभावित खतरे को देखते हुए लोग घरों के अंदर रहें और खिड़की-बालकनी से दूर रहें।
केवल चंडीगढ़ ही नहीं, हरियाणा के अंबाला और पंचकूला में भी संभावित वायुसेना हमले के चलते सायरन बजाए गए। अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से अलर्ट जारी किया गया था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया।
इससे पहले 8 मई की रात को चंडीगढ़ में आपात स्थिति को देखते हुए ब्लैकआउट किया गया था। रात करीब 9:30 बजे पूरे शहर की बिजली काट दी गई और सायरन बजाकर नागरिकों को सतर्क किया गया।
7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और उसके भीतर आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाते हुए सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इस कार्रवाई से पाकिस्तान हिल गया और जवाब में ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिशें करने लगा, जो सभी भारतीय वायुसेना और डिफेंस सिस्टम द्वारा नाकाम कर दी गईं।
पाकिस्तानी वायुसेना ने जम्मू, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया की ओर मिसाइलें दागीं थीं, लेकिन Indian Air Defence सिस्टम S-400 ने उन्हें हवा में ही नष्ट कर दिया। जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के तीन लड़ाकू विमान (दो JF-17 और एक F-16) मार गिराए और 50 से अधिक ड्रोन भी तबाह कर दिए।