सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

विंग कमांडर व्योमिका सिंह और सोफिया कुरैशी पर चला पाकिस्तान का फर्जीवारों का हथियार, भारत बोला- साइबर युद्ध अब बर्दाश्त नहीं होगा

भारत की मिसाइलों से कांपा पाकिस्तान, अब इंटरनेट पर झूठ फैलाकर कर रहा साइबर हमला, विंग कमांडर व्योमिका सिंह के नाम से चलाया जा रहा फर्ज़ी अकाउंट

Ravi Rohan
  • May 10 2025 6:02PM

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच, पाकिस्तान एक बार फिर झूठ और प्रोपेगेंडा फैलाने की घटिया हरकतों पर उतर आया है। केंद्र सरकार ने शनिवार (10 मई) को स्पष्ट किया कि हाल ही में सामने आई अधिकांश भ्रामक जानकारियां पाकिस्तान के सोशल मीडिया हैंडल्स और मीडिया आउटलेट्स से फैलाई गई हैं।

इन अफवाहों में सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि एक भारतीय महिला वायुसेना अधिकारी को कथित रूप से पकड़ा गया है- जो कि पूरी तरह फर्जी निकला। प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने ऐसे कई फर्जी दावों का खंडन किया।  


विंग कमांडर के नाम पर फर्ज़ी X अकाउंट

शनिवार को इनमें से एक झूठा दावा विंग कमांडर व्योमिका सिंह के नाम पर बनाए गए एक फर्जी वेरिफाइड X (पूर्ववर्ती ट्विटर) अकाउंट से जुड़ा था। @WingVyomikStan नाम के इस फर्ज़ी हैंडल को विंग कमांडर से जोड़ा जा रहा था, जबकि  इस अकाउंट का व्योमिका सिंह से कोई लेना-देना नहीं है।

सोफिया कुरैशी का भी फर्जी अकाउंट बनाया 

विंग कमांडर व्योमिका सिंह के अलावा कर्नल सोफिया कुरैशी का भी X पर फर्जी अकाउंट सामने आया है। 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद तेज हुआ प्रोपेगेंडा

यह सब उस समय सामने आया है जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल मिसाइल हमले किए हैं। ये हमले बुधवार तड़के किए गए थे और इसका मकसद पहलगाम के बैसारन घाटी में हुए आतंकी हमले का बदला लेना था, जिसमें 26 निर्दोष हिंदुओं की जान गई थी।

सरकारी एजेंसियां सतर्क, जनता से अपील

सरकार ने साफ किया है कि सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे ऐसे झूठे दावों से सतर्क रहने की जरूरत है। सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तान की इस दुष्प्रचार मुहिम पर पैनी निगाह बनाए हुए हैं। वायुसेना और रक्षा मंत्रालय ने भी साफ किया है कि विंग कमांडर व्योमिका सिंह पूरी तरह सुरक्षित हैं और देश के लिए अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही हैं।

जहाँ एक ओर भारत आतंकी ठिकानों को नष्ट कर राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है, वहीं पाकिस्तान सोशल मीडिया के ज़रिए मनोवैज्ञानिक युद्ध छेड़ने की नाकाम कोशिश में लगा है। ऐसे में जरूरी है कि देशवासी फर्जी खबरों और हैंडल्स से सावधान रहें और केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।

 

0 Comments

ताजा समाचार